बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले गोविंदा कॉमेडी फिल्में से अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं और उनके डांस को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. हालांकि, वह पिछले काफी दिनों से फिल्मों में नजर नहीं आएं ब्लकि शोज में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे हैं. बता दें कि हाल ही में गोविंदा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए और उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता कपूर भी नजर आईं. इस दौरान उनके हमशक्ल भी मौजूद थे जिन्होंने गोविंदा से मुलाकात की और स्वागत किया. गोविंदा के हमशक्ल को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
अपने हमशक्ल से मिलें गोविंदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्ति ने यानी कि गोविंदा के हमशक्ल ने गोविंदा को देखते ही उनके पैर छुए और उसके बाद उनसे कुछ बात की. गोविंदा के हमशक्ल बताते हैं कि वह करीब 23 साल बाद उनसे मिले हैं. वो गोविंदा के साथ अपनी फोटो भी दिखाते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों के मेल-मिलाप की वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए.
वायरल हो रही वीडियो
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सच में मुझे लगा गोविंदा किसी और के पैर छू रहे हैं.’ वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘अरे कौन असली कौन नकली समझ नहीं आ रहा.’ इसके अलावा भी यूजर्स वीडियो पर कॉमेंट करने से थकते नहीं हैं. बताते चलें कि अभी तक दर्शकों ने फिल्मों में ही गोविंदा के हमशक्ल को देखा था लेकिन असल में देखकर हर कोई हैरान रह गया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.