जब कटरीना कैफ़ को आया था अपने ससुर श्याम कौशल पर ग़ुस्सा, मज़ेदार है ये क़िस्सा

0
2119

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कटरीना कैफ ने हालही में विक्की कौशल से शादी कर ली हैं और इन दोनों की शादी के चर्चे हर तरफ हैं दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी की है | शादी के बाद जब सोशल मीडिया पर दोनों के शादी की रस्मो की अलग अलग फोटोज वायरल होने लगी | कटरीना कैफ ने अपनी मेहन्दी की तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ साँझा की , साथ ही कैट ने अपनी पहली रसोई से लेकर अपने हनीमून की तस्वीरें साँझा की हैं | आपको बता दें कि , कटरीना कैफ ने अपनी पहली रसोई में अपने ससुराल वालों के लिए हलवा बनाया था जिसकी तस्वीरें कटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम से फैंस के साथ साँझा की |

कटरीना कैफ अपनी शादी की रस्मों में ससुर श्याम कौशल के साथ जमकर ठुमके लगा रहीं हैं | आपको बता दें कि कटरीना कैफ अपने ससुर श्याम कौशल के साथ काफी फ्रैंक हैं क्योकि काफी मूवीज में वो उनके साथ काम कर चुकी हैं | दोनों की इस तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी और खींचा दोनों से साथ में खूब डांस किया | लेकिन इसी के बीच आपको एक किस्सा बताते है कटरीना और उनके ससुर श्याम कौशल से जुड़ा , कटरीना कैफ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने ससुर से काफी नजर हो गयी थी | आपको याद होगा कि , 2015 में कटरीना की एक फिल्म आयी थी ‘फैंटम ‘ जिसमे सैफ अली खान अहम भूमिका में थे | एक्शन डायरेक्टर होने के नाते श्याम कौशल भी सेट पर मौजूद थे | कटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि , श्याम कौशल से वो काफी गुस्सा हो गयी थीं जब श्याम कौशल ने ‘फैंटम’ मूवी के कुछ इम्पोर्टेन्ट एक्शन सीन में से एक सीन में कटरीना कैफ को गन चलाने के लिए मना कर दिया था |

कटरीना ने बताया कि, एक छोटे से सीन में वो और सैफ एक जीप में थे और सीरियाई ऐना के कुछ टैंक उनके सामने आ गए थे | वहां सैफ को एक मशीन गन की तरफ कूद कर सेना पर फायरिंग करनी थी और शॉट को सेट करते समय , हमारे एक्शन डायरेक्टर ने सोच लिया था कि , सैफ सेना पर फायरिंग करेंगे और कटरीना कैफ दरवाजे के पीछे छिप जाएंगी | उनकी इस बात पर कटरीना कैफ काफी नाराज हो गयी थी | और उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, एक ऐसी लड़की को छुपने के लिए बोल दिया गया जो रॉ एजेंट है और वॉर की ट्रेनिंग ले चुकी है | सैफ को गन चलाने के लिए बोल दिया गया और मुझे मौका नहीं दिया गया |