रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में अक्सर ही ऐसी बातें हुआ करती हैं जो सोशल मीडिया पर ही चर्चा का विषय बन जाती हैं. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच में जहां तकरार देखने को मिलती है तो वहीं प्यार की हवा भी चलती रहती है, इसमें खास बात ये होती है कि कौन इस हवा के झोंके में है. बता दें कि बिग बॉस के घर में कई ऐसी जोड़ी बनी हुई है जिसको लेकर बातें हुआ करती है. इसके साथ ही घर में लव ट्रायंगल भी बनते और टूटते रहते हैं. हाल ही में प्रियंका और अंकित के बीच में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला और अब ऐसा भी एक अनसीन वीडियो में देखा गया कि निमृत कौर अहलूवालिया के दिल में अंकित के लिए कुछ फीलिंग है.
बिग बॉस के घर में लव ट्रायंगल !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि निमृत, शालीन और अर्चना से अंकित गुप्ता के बारे में बात कर रही हैं. निमृत अपने अंदाज में शालीन से कहती हैं कि, ‘लहू मुंह लग चुका है’ और इस पर शालीन कहते हैं कि उन्हें भी अंकित के लिए अंदर से अजीब-अजीब सी फीलिंग है. बस फिर क्या निमृत उन्हें डांटते हुए कहती हैं कि, ‘चुप करो…कतार में लगिए.’ अपनी बात करते हुए निमृत अर्चना को अपने अंदाज में कहती हैं कि, ‘उन दोनों की दाल नहीं पक रही तो क्यों ना मैं अपनी पकाऊं.’
क्या निमृत के दिल में अंकित के लिए फीलिंग ?
आपको बता दें कि अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को प्रियंका और अंकित के बीच में आने के लिए टारगेट किया जा रहा है. हालांकि, इस बात की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है कि यह कितनी सच और कितनी झूठ है लेकिन बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में अब साफ हो जाएगा कि निमृत के दिल में अंकित के लिए कैसी फीलिंग है.