कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बधने जा रहें हैं. दोनों की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं. परिवार, खास दोस्त मंगलवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस फोर्ट पहुंच चुकें हैं. बता दें कि कैटरीना के परिवार वालें सभी तैयारियों आदि में जुटे हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कैटरीना की कितनी बहनें हैं? विक्की कितनी सालियों के जीजा बनने वाले हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कैटरीना के माता-पिता और उनकी बहनों के बारे में…
एक्ट्रेस कैटरीना की मां ब्रिटिश नागरिक हैं. उनका नाम सुजैन टरकोट है और पेशे से वो वकील तथा सोशल वर्कर हैं. उन्होंने कश्मीरी मोहम्मद कैफ से शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ समय दोनों ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. तलाक के बाद परिवार को आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ा लेकिन कैटरीना की मां ने अपने बच्चों को पाला और अच्छी सीख दी.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ की 6 बहनें हैं और 1 भाई है. कैट की 3 बड़ी बहनें और 3 छोटी बहनें हैं. बड़ी बहनों का नाम स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा है. छोटी बहनों का नाम मेलिसा, सोनिया और इसाबेल है. वहीं, कैट के भाई का नाम सबेस्टिएन टरकोट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैट की दो बड़ी बहनें स्टेफनी और क्रिस्टीन की शादी हो गई है. दोनों ही होममेकर हैं. उनकी तीसरी बहन नताशा पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं. इसके बाद छोटी बहन मेलिसा मैथमेटिक्स स्कॉलर, सोनिया डिजाइनर तथा फोटोग्राफर हैं. वहीं, सबसे छोटी बहन इसाबेल मॉडल हैं और वो मुंबई में ही रहती हैं. कैट की तरह ही इसाबेल भी अपना करियर एक्टिंग की दुनिया में बनाना चाहती हैं. बता दें कि इसाबेल बॉलीवुड मूवीज डॉ. कैबी, टाइम टू डांस, क्वथा में नजर आ चुकी हैं. वहीं, कैट का भाई सबेस्टिएन टरकोट पेशे से फर्नीचर डिजाइनर हैं.