बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल फिलहाल में काफी चर्चा में आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा. इसके बाद वो अपने नए बंगल को लेकर चर्चा में आ गई लेकिन इस समय वो एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने एक बड़ी बात शेयर की है. वो जल्द ही इंडस्ट्री की सुपर हिट एक्ट्रेस परवीन बाबी के किरदार के रुप में दिखाई देंगी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
परवीन बॉबी के किरदार में नजर आएंगी उर्वशी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. वसीम एस कान की फिल्म जिसका नाम अभी तक तय नहीं है, उसकी स्टोरी लाइन धीरज मिश्रा ने लिखी है. उसमें बोल्ड लेटर्स में परवीन बॉबी का नाम लिखा है और साथ ही दो पैराग्राफ है जिसमें लिखा है कि यह फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी बताएगी.
उर्वशी ने शेयर की पोस्ट
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, ‘बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बॉबी. ओम नमः शिवाय. वाकई ये नया सफर जादूई है.’ वैसे, अब बायोपिक में उर्वशी रौतेला की एक्टिंग कैसी होती है ये तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन एक्ट्रेस को अभी से बधाइयां मिलने लग गई हैं. बताते चलें कि साल 1972 में परवीन बॉबी ने अपनी मॉडलिंग करियर की शुरुआत की जिसके बाद साल 1973 में फिल्म ‘चरित्र’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने खूब सफलता हासिल की लेकिन जनवरी 2005 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो अपने करियर में खूब सफलता की सीढ़ी चढ़ी थी.