आपने आज तक बॉलीवुड की एक्सपेन्सिव लाइफ देखी होगी, बड़े – बड़े सितारों को अपने बड़े – बड़े शौख पूरा करते हुए देखा होगा | लेकिन बॉलीवुड के अंदर कुछ ऐसे बड़े दिल वाले लोग भी है जिन्होंने कभी अपनीं कामयाबी का घमड़ नहीं किया | ये वो सितारें है जिन्होंने कई बेघर बच्चों, जिनका कोई नहीं हैं उन्हें अपने घर का अहम् हिस्सा बनाया और उनको अपनी ज़िन्दगी में एक खास जहग भी दी | इस लिस्ट में केवल अभिनेता नहीं बल्कि अभिनेत्रियां भी शामिल है| जिन्होंने उन बच्चों को गोद लिया जिनका इस दुनिया में कोई नहीं था | इन्होने सिर्फ उन बच्चों को न सिर्फ अपनाया बल्कि उनको एक अच्छी जिन्दंगी भी दी | इन सितारों ने उन्हें कभी माँ -बाप की कमी महसूस नहीं होने दी | देखा जाए तो इनकी नेकी ने इन्हे लोगों की नजरों में और ऊँचा उठा दिया | तो चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने ये नेक काम किया है |
(1 ) सनी लियोन
सनी का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है | सनी के सेरोगेसी से दो जुड़वाँ बेटे हैं लेकिन सनी ने अपने पति के साथ मिलकर एक प्यारी सी बेटी को गोद लिया | सनी अपने तीनों बच्चों से बहुत प्यार करती हैं और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं |
(2 ) सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन सिर्फ नाम की मिस वर्ल्ड नहीं रहीं बल्कि उन्होंने दो बेटियों को गोद लेकर इस ख़िताब के असली माएने को समझा दिया | सुष्मिता सेन 2 बेटियों की माँ हैं , वो सिंगल पैरेंट के रूप में बहुत अच्छी मिसाल हैं | सुष्मिता ने इतना काम करने के बाद भी अपनी माँ की भूमिका बखूबी निभाई है |
(3 ) प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वा बच्चों के होने से पहले एक स्कूल की 34 बच्चियों को गोद लिया था | प्रीति ने सिर्फ इन बच्चियों को गोद ही नहीं लिया, बल्कि माँ होने की पूरी जिम्मेदारियां भी निभाई | प्रीति जिंटा ने इन बच्चियों की सारी जिम्मेदारी उठा कर सच्च में मिसाल कायम की |
(4 ) रवीना टंडन
रवीना टंडन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं | रवीना ने 2004 में शादी की थी उनके दो बच्चे भी हैं ,लेकिन इससे पहले रवीना ने दो प्यारी बेटियों को गोद लिया था | रवीना ने इन दोनों बच्चियों की जिम्मेदारी बखूबी निभाई |
(5)सलीम खान
सलमान खान की सबसे प्यारी बहन अर्पिता को कौन नहीं जानता | सलमान खान के पिता सलीन खान ने अर्पिता को गोद लिया था | सलीम खान ने अर्पिता को भी अपने बाकि बच्चों की तरह बहुत ही लाड प्यार के साथ पाला है |