Bigg Boss Season 16: घर में बदले कंटेस्टेंट के मिजाज! सुम्बुल को देखकर शालीन भनोट को क्यों लगा बुरा?

0
129

बिग बॉस के एपिसोड दिन प्रतिदिन दर्शकों का मनोरंजन करा रहे हैं. कभी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा होता है तो कभी बात पर्सनल भी हो जाती है लेकिन इसमें दर्शकों का मनोरंजन बिल्कुल कम नहीं होता. लेटेस्ट एपिसोड में मान्या सिंह और अर्चना गौतम के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलती है तो वहीं बिग बॉस की भी एंट्री होती है तो बिग बॉस घरवालों से प्रश्न करके ज्यादा वोटिंग की ओर जाते हुए सुम्बुल तौकीर खान और मान्या सिंह को मास्क पहनकर घर में रहने को बोलते हैं. इसके बाद तो एपिसोड और भी ज्यादा मनोरंजन कराता है.

घरवाले एक दूसरे को दे रहे धोखा!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर वाले एक दूसरे के पीछे अलग-अलग साजिश रचते रहते हैं. हालांकि, किसी का ऐसा कोई मकसद नहीं होता कि किसी के दिल को ठेस पहुंचे, सिर्फ मजाकिया अंदाज में एक दूसरे के साथ खेल खेलते रहते हैं. ऐसे में ही सुम्बुल को देखकर शालीन भनोट को बुरा लगता है लेकिन वह जानते कि उन्होंने और टीना ने भी सुम्बुल का नाम लिया था इसलिए वह भी उनसे नाराज होंगी. इसके बाद शालीन कहते हैं कि अब चाहे जो हो जाए मैं तुम्हें गाइड करूंगा और तुम वही करो जो मैं कहता हूं जिससे तुम दिखो. इसके बाद टीना की एंट्री होती है और वह कहती हैं कि तुम उसे अपने इशारों पर नहीं नचा सकते, बस फिर क्या इसके बाद से खेल में ट्विस्ट आना शुरू हो जाता है.

घर में कंटेस्टेंट के कारनामे
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कंटेस्टेंट आपस में झगड़ते रहते हैं. ऐसे में ही निम्रत काफी इमोशनल हुईं और उनके रोने को शिव ने ओवरएक्टिंग बता दिया. बताते चलें कि घर में लड़ाई मच्छर को लेकर बढ़ी थी.