काजोल अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं क्योंकि उन्होंने शुक्रवार को एक खुलासा किया कि वो मुश्किल ट्रायल से गुजर रही हैं. इसको लेकर फैन्स काफी परेशान हो गए थे और वो सच जानने की फिराक में थे. बता दें कि अब सच सामने आ चुका है, काजोल ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह भी पता लग गई है.
प्रचार के लिए किया ऐसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है कि काजोल के नए शो ‘ट्रायल’ के लिए सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था क्योंकि एक्ट्रेस ने अब ‘द ट्रायल’ नाम की अपनी पहली वेब सीरीज से पहला लुक रिलीज किया है. शाम को इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, ‘जितना कठिन ट्रायल होगा, उतनी ही मुश्किल से आप वापस आएंगे. 12 जून को मेरे कोर्टरूम ड्रामा #HotstarSpecials #TheTrail प्यार कानून धोखा का ट्रेलर देखें.’ साथ ही उनके सभी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अब उनकी प्रोफाइल पर वापस आ गए हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें केवल इसे प्रचार के लिए ही छुपाया था.
यूजर्स ने काजोल को किया ट्रोल
आपको बता दें कि, नेटिजेंस अब इस मार्केटिंग नौटंकी के लिए ‘बाजीगर’ की एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘बेहद घटिया और घिनौना है कम से कम आपको इस तरह के ड्रामे से पहले अपने फैन्स के बारे में तो सोचना चाहिए था.’ वहीं, अन्य यूजर भी जमकर कॉंमेंट कर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. बात करें काजोल के वर्क फ्रंट की तो वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ काजोल के लिए ओटीटी डेब्यू नहीं है क्योंकि वह इससे पहले साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर रेणुका शहाणे की फैमिली ड्रामा से ‘त्रिभंगा: टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी’ में नजर आ चुकी हैं और अब वो ‘द ट्रायल’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि, एक्ट्रेस वेब सीरीज के रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई है. अब देखना होगा कि यूजर्स की ट्रोलिंग का असर उनकी वेब सीरीज पर कितना पड़ता है.