विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म की कहानी जबरदस्त है क्योंकि ये कहानी घर को लेकर है. बता दें कि इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान घर की तलाश में लगे हैं. दोनों ही अपने सपनों का घर तलाश रहे हैं लेकिन इनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब विक्की कौशल की तलाश कब खत्म होगी ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल सकेगा.
क्या है फिल्म की कहानी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ये कहानी है इंदौर के कपिल दुबे उर्फ कप्पू (विक्की कौशल) और सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) की. दोनों अपने परिवार के साथ एक छोटे से घर में रहते हैं और वही कप्पू के मामा-मामी उसके घर पर आते हैं जिसके बाद फिर वापस जाने का नाम ही नहीं लेते हैं. ऐसे में कपिल और सौम्या ने अपने कमरे और प्राइवेसी का त्याग कर दिया. अब दोनों के कमरे में मामा-मामी रहते हैं और ये बेचारा कपल जमीन पर सोता है और रोमांस करने के लिए तरसता है. फिल्म की कहानी का मुख्य फोकस घर है. सौम्या अपने घर के सपने देखती हैं और कपिल हद से ज्यादा कंजूस है. सौम्या प्राइवेसी चाहती है. कुछ समय बाद इन्हें एक योजना का पता चलता है अब ये लोग इस योजना का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन इनकी मुश्किलें कम होने की बजाय और बढ़ जाती हैं. वैसे, कहानी में अभी और भी ट्विस्ट हैं लेकिन हम आपको सारी बाते अभी नहीं बताएंगे क्योंकि फिर फिल्म देखने का मजा खत्म हो जाएगा.
कैसी है किरदारों की एक्टिंग ?
आपको बता दें कि फिल्म में एक्टिंग जबरदस्त की गई है. परफॉर्मेंस की बात करें तो विक्की कौशल ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. वो कंजूस कपिल के किरदार में बेहद अच्छे लग रहे हैं. वहीं, सौम्या की एक्टिंग भी कुछ कम नहीं है. सौम्या को देखकर लगेगा ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रही है. दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं सपोर्टिंग किरदारों ने भी अपनी एक्टिंग से महफिल लूट ली है और फिल्म को वाहवाही मिल रही है. बताते चलें कि 2 जून को रिलीज हुई विक्की कौशल और सारा अली खान को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं. देखना होगा कि आगामी दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है.