Bigg Boss Season 16: सलमान खान ने घरवालों को दी ये नसीहत और अब्दू पर लुटाया प्यार

Date:

Follow Us On

बिग बॉस सीजन 16 में पहला वीकेंड का वार कैसा होगा इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद दर्शक बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें कि इसमें सलमान खान ने अब्दू रोजिक की तारीफ की है तो वहीं गौतम विग को फेक बताया है और साथ ही घर के सदस्यों को सलाह दी है.

सलमान खान ने दिया स्पेशल गिफ्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने वीकेंड का वार घर के अंदर जाकर होस्ट किया. सलमान खान अब्दू रोजिक के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर आते हैं. बता दें कि अब्दू ने बिग बॉस से एक छोटे डंबल की अपील की थी और बिग बॉस अब्दू की ये रिक्वेस्ट पूरी करते हैं.

अब्दू करेंगे वर्कआउट!
आपको बता दें कि डंबल को लेकर सलमान खान अब्दू को चिढ़ाते हैं कि वह इसलिए वर्कआउट करना चाहते हैं ताकि वह खूबसूरत लड़कियों को इंप्रेस कर सकें. हालांकि, हंसी मजाक के बाद सलमान खान कंटेंस्टेंट्स को समझाते हैं कि वह गेम को अच्छी तरह से खेलें. सलमान‌ घरवालों से कहते हैं कि वो अपनी रियल साइड दिखाएं ना कि पिछले सीजन के कंटेस्टेंट की कॉपी करें.

छवि श्रीवास्तव
छवि श्रीवास्तव
Entertainment Editor - The Chaupal Email - chhavi@thechaupal.com

Share post:

Popular

More like this
Related