Rohit Shetty Accident: रोहित शेट्टी का हुआ एक्सीडेंट, हैदराबाद के हॉस्पिटल में की गई डायरेक्टर की सर्जरी

0
479

बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई कि रोहित शेट्टी शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां पर उनके हाथ की सर्जरी की गई. हालांकि, सर्जरी के बाद रोहित शेट्टी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. बता दें कि वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग कर रहे थे जिस दौरान वह जख्मी हो गए.

शूटिंग के दौरान चोटिल हुए रोहित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के एक कार चेंजिंग सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान‌ ही ये हादसा हुआ. वहीं, एक्सीडेंट के तुरंत बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उनका ट्रीटमेंट हुआ. दरअसल, डायरेक्टर को उनकी जबरदस्त एक्शन फिल्म के लिए जाना जाता है और एक्शन फिल्म में काफी ज्यादा रिस्क वाला काम होता है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी वेब सीरीज
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा एसपी कबीर मलिक के किरदार में नजर आएंगे और विवेक ओबरॉय आईपीएस राठौर का रोल अदा करेंगे. वहीं, सीरीज में शिल्पा शेट्टी एक फीमेल पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. हालांकि, शिल्पा का किरदार अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं है. बताते चलें कि ये वेब सीरीज जबरदस्त एक्शन से लैस होगी. देखना होगा कि इस सीरीज में क्या जबरदस्त एक्शन होते हैं.