सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है. वह आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा नया करती है जिससे फैन्स उनके पोस्ट पर जबरदस्त कॉमेंट करते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले उर्फी जावेद और जावेद अख्तर से जुड़ी कई बातें वायरल हुई तो वहीं अब एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर संग अपनी फोटो शेयर कर रिश्ता भी बता दिया है.
जावेद अख्तर से मिली उर्फी जावेद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक फैशन शो के चलते दिल्ली में थी जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड के जाने-माने राइटर जावेद अख्तर से हुई. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख्तर संग तस्वीर शेयर की है. इतना ही नहीं तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘आखिरकार मेरे दादा जी से मुलाकात हो गई. इसके साथ ही वो एक लेजेंड भी हैं. सुबह-सुबह इतने लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में लग गए लेकिन उन्होंने किसी को भी मना नहीं किया. सबके साथ अच्छे से बातचीत की. वह काफी विनम्र थे, मैं खुश हूं.’ यूजर्स को भी जावेद का ये कैप्शन भी काफी पसंद आया है.
अक्सर ट्रोल होती हैं उर्फी
आपको बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अतरंगी फैशन इसके लिए ट्रोल हुआ करती है. वह कुछ ना कुछ ऐसा कर ही कर देती है कि चर्चा में आ जाती है लेकिन हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने लॉन्ग गाउन पहना था जो कि सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया और यूजर्स ने उर्फी की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं लोगों ने तो ये कहा कि एक्ट्रेस को किसी की नजर न लग जाए. बताते चलें कि एक्ट्रेस अपने जबरदस्त फोटोशूट के लिए भी फेमस हैं.