फिल्म ‘पठान’ से बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं और फिल्म को लेकर फैन्स टकटकी लगाए हुए बैठे हैं क्योंकि फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं जिसने फैन्स के अंदर एक एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. वहीं, फिल्म के रिलीज होने से पहले अमेरिका में टिकट बेचने का कलेक्शन सामने आया है जोकि फिल्म मेकर्स के लिए खुशी की खबर है.
‘पठान’ मचाएगी गदर!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में फिल्म ‘पठान’ की पहले दिन की टिकट बुकिंग लगभग 2.4 करोड रुपए की हुई है और यह काफी अच्छा आंकड़ा है क्योंकि पठान को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई इसलिए पठान का सक्सेस होना फिल्मेकर्स और स्टार कास्ट के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. इससे पहले भी बॉलीवुड में आई फिल्में ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई इसलिए पठान की सफलता को लेकर हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है और अमेरिका में टिकट बुकिंग का कलेक्शन इस बात का इशारा कर रहे हैं कि हो सकता है जब यह फिल्म जब रिलीज हो तो दमदार कलेक्शन करने में कामयाब हो जाए.
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. वहीं, अगर बात करें पर फिल्म के बजट की तो इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है इसलिए फिल्म का कलेक्शन उसके बजट से भी ज्यादा होगा तभी कुछ बात बन पाएगी. बताते चलें कि फिल्म के रिलीज होने का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तो क्या कमाल दिखाएगी.