The Legend Of Maula Jatt: पाकिस्तान में फिल्म का बजा डंका, बनाया नया रिकॉर्ड…200 करोड़ से भी ज्यादा हुई कमाई

0
1216

फवाद खान की पॉपुलैरिटी कितनी है इस बात का अंदाजा उनकी फिल्म के कलेक्शन से लगाया जा सकता है. उनकी एक्टिंग फैन्स को बेहद आकर्षित करती है. बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और करोड़ों में फिल्म की कमाई हो चुकी है. हालांकि, फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने हो चुके हैं लेकिन फैन्स को फिल्म काफी पसंद आ रही है.

फिल्म ने कमाए 200 करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ़ मौला जट’ 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी. यह फिल्म पाकिस्तान के साथ-साथ देश-विदेश के सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई थी लेकिन करीब डेढ़ महीने से ज्यादा फिल्म का जलवा बरकरार है. जानकारी मिली है कि यह फिल्म सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में शुमार है और अपना डंका कायम रखने में कामयाब भी साबित हो रही है.

पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म
आपको बता दें कि इस फिल्म को बिलाल लाशरी ने डायरेक्ट किया है.