अखिलेश यादव का दावा ‘हर रात भगवान श्रीकृष्ण सपने में आते हैं और 1 ही बात कहते हैं’ कि

0
650

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले एक अलग ही राग छेड़ दिया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएँगे | जी हाँ ! दरअसल हुआ कुछ यूं हैं कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण अखिलेश यादव जी के सपने में आकार उनके एक बहुत बड़ी बात कह कर गए हैं | यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में आते हैं और सब एक ही बात करतें है , अखिलेश यादव का कहना है कि, ‘ भगवान् श्रीकृष्ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे , रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है’ |

इस बात का खुलासा खुद अखिलेश यादव ने सोमवार को किया है | इतन अहि नहीं अखिलेश यादव ने तो आगे ये भी कहा है कि समाजवाद का रास्ता ही असल में रामराज्य का रास्ता है | अखिलेश यादव कहना है कि जिस दिन पूरी तरह से हर जगह समाजवाद लागू हो जाएगा यानि जिस दिन समाजवाद की सरकार बन जाएगी उस दिन से अपने आप रामराज्य की शुरुआत हो जाएगी | उनका मानना है कि बीजेपी सरकार सिर्फ और सिर्फ रामराज्य की बात करना जानती है , अगर असल में रामराज्य चाहिए तो समाजवाद का रास्ता अपनाना होगा |

अखिलेश यादव ने कहा कि जहाँ से उनकी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने को कहेगी वो वहां से चुनाव में उतरेंगे | उन्होंने अपनी सरकार की जीत होने पर 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया | जैसे -जैसे 2022 के चुनाव नजदीक आ रहें है सरे नेता मिल कर एक दुसरे पर निशाना साध रहें | नेताओं ने अपनी तीखी जुबान से ढेरों शब्दों के बाण चलाए हैं | लेकिन अब देखना ये होगा आखिर अंत में इस चुनावी महाभारत का असली श्रीकृष्ण कौन बनता है |