हम्पी महोत्सव का आयोजन कर्नाटक में किया गया. 3 दिन तक यह महोत्सव चला और रविवार 29 जनवरी को खत्म हुआ. इस दौरान कई सिंगर्स ने अपनी सिंगिंग से पूरे माहौल को अच्छा बना दिया. वहीं, कैलाश खेर ने भी कई ऐसे गाने गाए जिससे वह पूरे महोत्सव में छा गए लेकिन इस दौरान उनके साथ दो लड़कों ने बदतमीजी की. बता दें कि जब कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे उस समय दो लड़कों ने पानी की बोतल उन पर फेंक मारी.
कैलाश खेर पर फेंकी बोतल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जनवरी से शुरू हुआ हम्पी महोत्सव 29 जनवरी को समाप्त हुआ. इस महोत्सव का उद्घाटन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया था. वहीं, 29 जनवरी को ही स्टेज पर कैलाश खेर परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान दो लड़कों ने कन्नड़ गाने की मांग की और ऐसा करते हुए कैलाश खेर पर बोतल फेंक मारी. हालांकि, इस हादसे पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है.
महोत्सव में शामिल हुए कई दिग्गज
आपको बता दें कि 3 दिन के इस महोत्सव में बॉलीवुड और कन्नड़ सिंगर्स ने परफॉर्म किया और अपनी गायकी से समा बांध दिया. इसमें बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर ही शामिल हुए तो वहीं कन्नड़ प्लेबैक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात ने भी परफॉर्म किया. बताते चलें कि कैलाश खेर की सिंगिंग फैन्स के दिलों को छूती है. फैन्स उन्हें खूब पसंद भी करते हैं. बॉलीवुड में सिंगर कैलाश खेर ने अच्छा खासा नाम कमाया है.