बिग बॉस 16 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है क्योंकि अभी यह फिनाले में पहुंचने वाला है और शो में 9 कंटेस्टेंट के बीच फिनाले तक पहुंचने की जंग भी छिड़ गई है. बता दें कि ऐसी बातें भी हुई थी कि जो भी कंटेस्टेंट ये शो जीतेगा उसे एकता कपूर अपने शो में कास्ट करेंगी. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एकता कपूर को मिलेगी अपनी हीरोइन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीकेंड के वार में एकता कपूर बिग बॉस के घर में शिरकत करेंगी और अब ऐसी चर्चा हो रही है कि उन्हें अपने फिल्म के लिए नई कास्ट को चुनना है इसलिए वह बिग बॉस के घर में शिरकत करेंगी. इसके साथ ही टीवी का फेमस सीरियल ‘नागिन’ के लिए एकता कपूर बिग बॉस के घर से ही लीड एक्ट्रेस की तलाश करेंगी. दरअसल, इससे पहले ऐसी बातें हो रही थी कि एकता कपूर ने प्रियंका चहर चौधरी को फिल्म और सुम्बुल को ‘नागिन’ सीरीज के अगले एपिसोड के लिए कास्ट किया. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इस कंटेस्टेंट की एक्टिंग आई पसंद
आपको बता दें कि एकता कपूर के सामने सारे कंटेस्टेंट बारी-बारी से अपनी परफॉर्मेंस देते हैं तो वहीं जब निमृत कौर अहलूवालिया का नंबर आता है तो निमृत नागिन की भूमिका निभाती हैं और वहीं शिव ठाकरे नेवले की एक्टिंग करते हैं. वहीं, एकता कपूर को निमृत की एक्टिंग पसंद आती है और वह निमृत को रोल देने का वादा कर देती हैं. बताते चलें कि निमृत को ऑफर तो मिल गया है लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इसके आगे का प्रोसेस क्या होता है.