Tunisha Sharma: शूटिंग के सेट पर मिली टीवी की इस एक्ट्रेस की लाश, बाथरूम में की सुसाइड!

0
385

टीवी की दुनिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा टीवी सीरियल की शूटिंग के सेट पर मृत पाई गई. बता दें कि पुलिस ने एक्ट्रेस की बॉडी रिकवर कर ली है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह सुसाइड का केस है या बात कुछ और है. पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

टुनिशा शर्मा ने की सुसाइड!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टुनिशा शर्मा बाथरूम गई थी और बाद में उनकी लाश वहीं पर लटकते हुए पाई गई. यह पूरी घटना मुंबई से सटे वसई के सेट पर हुई है. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि जिस स्थिति में उनकी बॉडी मिली है उससे तो सुसाइड का केस लग रहा है लेकिन जिन परिस्थितियों में मिली है उससे शक भी पैदा होता है. बता दें कि टुनिशा शर्मा ने ख़बर लिखे जाने के करीब 7 घंटे पहले सेट से मेकअप करने का वीडियो पोस्ट किया था. ऐसे में सेट पर हुई मौत बहुत कुछ कहती है.

एक्ट्रेस ने बड़े सितारों के साथ किया काम
आपको बता दें कि टुनिशा ने कम समय में ही बड़े सितारों के साथ काम करके इंडस्ट्री में अच्छी छवि बनाई है. फिलहाल एक्ट्रेस अलीबाबा-दास्तान ए काबुल शो में काम कर रही थी. इससे पहले एक्ट्रेस दबंग3, कहानी2, जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. बताते चलें कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर‌ ली है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जांच में ही पता चल पाएगा कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है या कुछ और बात है.