Shahrukh Khan: फिल्म ‘पठान’ के रिलीज होने से पहले शाहरुख खान के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इस लिस्ट में शामिल हुआ इकलौता भारतीय सितारा

0
548

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लोकप्रियता है. किंग खान ने अपने करियर की शुरुआत में जी तोड़ मेहनत की जिसका फल आज उन्हें फैन्स की चाहत से मिलता है. बता दें कि फिल्म ‘पठान’ से किंग खान बड़े पर्दे पर 4 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं और इससे पहले ही उन्हें एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जिसकी हर ओर चर्चा भी हो रही है.

 

SRK को मिली बड़ी कामयाबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंपायर मैगजीन ने दुनिया भर के उन कलाकारों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है जिन्होंने पर्दे पर ऐसे किरदार किए जो कि यादगार बन गए इसी कड़ी में मैगजीन ने शाहरुख खान का नाम भी लिस्ट में शामिल किया है शाहरुख खान को देवदास में उनके किरदार मुखर्जी, माय नेम इज खान में रिजवान खान और स्वदेश में मोहन भार्गव के किरदार को लेकर जगह मिली है. मैगजीन ने शाहरूख खान के साथ मार्लन बैंड्रों, टॉम हैंक्स आदि कई कलाकारों को लिस्ट में शामिल किया है.

 

25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पठान’
आपको बता दें कि फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं जिसके लिए फैन्स बेहद उत्साहित हैं. बता दें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि हाल ही में रिलीज हुए इसके पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवाद छिड़ गया है. बताते चलें कि ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. देखना होगा कि रिलीज के बाद फिल्म क्या कमाल दिखाती है.