बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान काफी समय पहले खूब चर्चा में रहे और लेटेस्ट ही वो इसलिए चर्चा में आ गए हैं क्योंकि आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. बता दें कि शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के साथ आर्यन खान ने अपने पहले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. अपने प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है.
बॉलीवुड में आर्यन खान का डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर आर्यन खान ने एक फोटो को शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘राइटिंग पूरी कर ली है. एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता.’ अब ये पोस्ट इसलिए चर्चा में आ गया है क्योंकि आर्यन खान के इस पोस्ट को शेयर करते ही शाहरुख खान और गौरी खान का कॉमेंट आ जाता है. शाहरुख खान लिखते हैं कि, ‘वाह, सोच रहे हो, विश्ववास कर रहे हो, सपने पूरे होंगे. बस अब हिम्मत करो. मेरी दुआएं तुम्हारे साथ है. तुम्हारे पहले प्रोजेक्ट के लिए यह हमेशा स्पेशल होता है.’ इसके बाद आर्यन खान इस पर रिप्लाई देते हुए कहते हैं कि, ‘थैंक यूं . सेट पर आपके सरप्राइज विजिट का इंतजार है.’ इसके अलावा गौरी खान कॉमेंट में लिखती है कि, ‘देखने का इंतजार नहीं कर सकती.’
आर्यन खान को दी गई शुभकामनाएं
आपको बता दें कि आर्यन खान को उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान और गौरी खान भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आर्यन खान को भी अपने पहले प्रोजेक्ट से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. बताते चलें कि पिछला कुछ समय आर्यन खान के लिए मुश्किल भरा रहा लेकिन अब स्थिति पहले से बेहतर है और आर्यन खान एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. देखना होगा कि उनकी ये मेहनत कितनी रंग लाती है.