Richa Chadha And Ali Fazal Wedding: मेहंदी के बाद ऋचा चड्ढा पर चढ़ा अली फजल की हल्दी का रंग, फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

0
178

बॉलीवुड के चर्चित कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाले हैं. दोनों के शादी से पहले वाले फंक्शन शुरु हो गए हैं. ये कपल एक-दूसरे संग शादी करने के लिए बेहद उत्साहित है. बता दें कि फैन्स भी दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल को बधाई दे रहें हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरु हो गए हैं जिसे ये कपल बहुत एंजॉय कर रहा है. मेहंदी से लेकर हल्दी सेरेमनी तक की वीडियोज को देख फैन्स कपल की शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वहीं, ये कपल भी फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज-वीडियोज शेयर कर रहा है.

कपल की शादी हुई पोस्टपोन!

आपको बता दें कि, ये कपल पहले ही शादी करना चाहता था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इनकी शादी पोस्टपोन हो गई और अब ये अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही एक-दूसरे संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

शादी में हॉलीवुड सेलेब्स भी होंगे शामिल

बताते चलें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का फंक्शन दिल्ली में शुरू होगा. वहीं मुंबई में रिसेप्शन के लिए यह कपल मुंबई पहुंचेगा और एक भव्य रिसेप्शन पार्टी देगा. जानकारी मिली है कि दोनों की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल, इस कपल‌ के शादी से पहले वाले फंक्शन शुरू हो गए हैं जिसे दोनों की ही फैमिली समेत फैन्स भी एंजॉय कर रहें हैं.