बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों की सक्सेस के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. बता दें कि अगले साल जनवरी के महीने में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है और उसकी सक्सेस के लिए शाहरुख खान मेहनत भी कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे.
शाहरुख खान ने किए मां के दर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले शाहरुख खान ने मक्का में उमराह किया था और अब वह माता रानी के दरबार पहुंच गए हैं जहां पर उन्होंने माथा टेका और दर्शन किए. जानकारी मिली है कि शाहरुख खान ने अपने बाकी साथियों के साथ माता रानी के दर्शन किए लेकिन उन्होंने इस दौरान मास्क लगाया हुआ था ताकि किसी की पहचान में न आ सकें.
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म को लेकर सभी के अंदर एक खास उत्साह है. अब देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस पर साल की बड़ी फिल्म क्या धमाल मचाती है.