Drishyam 2 Box Office Collection: रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का जलवा बरकरार, आखिर क्या है ऐसा जो कर रहा आकर्षित ?

0
518

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के दूसरे हफ्ते भी लगातार धमाल मचा रही है. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है और इसके कलेक्शन से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिला है. बता दें कि फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म 2022 की बेस्ट फिल्म में शुमार हो सकती है.

‘दृश्यम 2’ का बेहतरीन कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई की. बताया जा रहा है कि फिल्म का कलेक्शन 160 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है. वैसे, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर भी जबरदस्त कमाई की थी और तबसे ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म एक खास रिकॉर्ड जरूर बनाएगी.

फिल्म में क्या है खास ?
आपको बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार इसलिए भी ज्यादा मिल रहा है क्योंकि फिल्म 7 साल बाद नई कहानी के साथ लौटी है. हालांकि, कनेक्टिविटी देखने को भरपूर मिलती है. साथ ही इसमें क्लाइमैक्स, एक्टिंग, प्रोडक्शन, म्यूजिक सब जबरदस्त है और यही सारी चीजें दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बताते चलें कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 200 करोड़ तक का आंकड़ा भी पार कर सकती है. हालांकि, देखना ये होगा कि दर्शक फिल्म को आगे और कितना प्यार देते हैं.