फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ वर्ल्ड वाइड जबरदस्त कमाई करने में कामयाब हो रहा है. पूरी दुनिया के साथ-साथ इंडिया में भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. बता दें कि ‘अवतार 2’ 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और तब से ही फिल्म का धुआंधार कलेक्शन जारी है. इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म के कलेक्शन से बॉलीवुड की टॉप फिल्मों के रिकॉर्ड पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त हो रहा है.
एक दिन में करोड़ों कमा रही फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे में ही करीब 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और उसी समय से अंदाजा लगाना शुरू कर दिया गया था कि फिल्म आने वाले समय में बंपर कमाई करने वाली है. रिपोर्ट्स बता रही है कि बीते मंगलवार को फिल्म ने तकरीबन तीन करोड़ का आंकड़ा पार किया था और इसके साथ बुधवार को फिल्म ने चार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने इंडिया में 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है जिसका हो सकता है कि बॉलीवुड की और बड़ी फिल्मों पर भी असर पड़े.
बॉलीवुड की फिल्मों पर खतरा!
आपको बता दें कि ‘अवतार 2’ की कमाई इतनी स्पीड से हो रही है कि ये बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. दरअसल, साल 2022 में फिल्म ‘कांतारा’ ने जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म की ओवरऑल कमाई 345 करोड़ रुपए हुई थी लेकिन ‘अवतार 2’ ने इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और रिपोर्ट्स की माने तो इंडिया में हॉलीवुड की अभी तक एक ही फिल्म है जिसने इंडिया की फिल्मों को थोड़ा पछाड़ा है. हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने 373 करोड़ की कमाई की थी लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ‘अवतार 2’ इसको भी पीछे कर देगी. हालांकि, इंडिया की फिल्में भी लगातार हॉलीवुड फिल्मों को मात देती हैं जिसका सीधा उदाहरण फिल्म ‘दंगल 2’ है. बहरहाल, देखना होगा कि ‘अवतार 2’ की कमाई कितनी होती है.