Palak Muchhal Wedding: 9 साल एक दूसरे को किया डेट, अब बंधे शादी के बंधन में… वेडिंग फंक्शन में पहुंचे सेलेब्स

0
550

फेमस सिंगर पलक मुच्छल इन दिनों काफी चर्चा में है. उन्होंने हाल ही में शादी की है और शादी की फोटोज इतनी खूबसूरत हैं कि वह चर्चा में आ गई. उन्होंने अपने मंगेतर से शादी कर ली है और उनके वेडिंग रिसेप्शन पर सेलेब्स भी पहुंचे जिस दौरान उन्हें बधाइयां दी गई. इससे पहले से ही फैन्स उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शन में भी पलक ने कहर ढाया. उनके आउटफिट बेहद प्यारे नजर आए जिसने लोगों का दिल चुराया.

प्री वेडिंग फंक्शन में दिखीं खूबसूरत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बात करें प्री वेडिंग फंक्शन में एक्ट्रेस के आउटफिट के बारे में तो