साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार तरीके से चल रहा है. यह तीसरे वीकेंड पर भी फुल धमाल मचा रही है. वैसे दर्शकों को पिछले काफी समय से बेहतरीन फिल्म की उम्मीद थी और साउथ की फिल्म दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. बता दें कि ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई ‘कार्तिकेय’ का दूसरा पार्ट है.
13 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ 13 अगस्त को रिलीज हुई थी और तब से लेकर अभी भी फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है. इसके साथ ही यह फिल्म अपने बजट के हिसाब से पहले ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा और फिल्म रक्षाबंधन को पछाड़ चुकी है. बता दें कि ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है.
फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ का कलेक्शन
बात करें फिल्म ‘कार्तिकेय2’ के कलेक्शन की तो फिल्म ने पहले दिन करीब सात लाख की ओपनिंग ली थी. इसके बाद यह कलेक्शन बढ़ता गया. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक, कार्तिकेय2 ने 21वें दिन 1.5 करोड़ का कारोबार किया है और कुल मिलाकर अब तक इसकी कमाई करीब 77.41 करोड़ रुपए हो चुकी है. इसके साथ ही फिल्म को बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड का फायदा भी मिल रहा है.
फिल्म की कहानी
इसकी दमदार कहानी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो ये भगवान कृष्ण के एंक्लेट की खोज से संबंधित है और इसमें एक्टर निखिल के अलावा अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर भी लीड रोल में हैं.