हरियाणा : पलवल में विक्की भारद्वाज नाम के युवक पर हमला, अंजुम सुलेमान, बिलाल व 4 अन्य आरोपी फरार

0
673

पिछले कयी दिनों से देश में उदयपुर कांड को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच हरियाणा के पलवल से एक और इसी तरह की घटना सामने आयी है। उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ हुई वारदात के बाद एक नयी घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। पलवल के रहने वाले विक्की भारद्वाज पर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। मुख्य आरोपी का नाम अंजुम बताया जा रहा है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अंजुम समेत छ: अन्य युवकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस किसी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है लेकिन आरोपियों की तलाश अब भी जारी है। विक्की के दोस्तों ने बताया कि अंजुम और विक्की के बीच किसी तरह की दुश्मनी या बहस नहीं थी। पलवल कैंप थाना के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विक्की पंचवटी कॉलोनी का निवासी है तथा उसके पिता शिवराम ने ही पुलिस को घटना से अवगत कराया। सुरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि शिवराम ने उन्हें शिकायत करते हुए यह जानकारी दी कि उनका 26 वर्षीय बेटा जिसका नाम विक्की है, वो आगरा चौक पर मोबाइल की दुकान चलाता है।

28 जून को दुकान का कुछ सामान लेने विक्की अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली रवाना हुआ था। आते समय पलवल बस स्टैंड पर उसे अपने दोस्त कुनाल, अमित और अमन मिल गए जिनके साथ वह कैंप चला गया। जब विक्की न्यू कॉलोनी रोड पर गोलाया पब्लिक स्कूल के पास रात करीब 12:15 बजे पहुँचा तो अंजुम और उसके अन्य साथी षड्यंत्रपूर्वक उनका इंतज़ार कर रहे थे। आरोपी ने विक्की की गाड़ी रुकवाई और बिना किसी कारण उनसे मार पीट करने लगे। अंजुम ने विक्की के सीने और कमर पर कई बार धार- दार चाकू से वार किया। विक्की बेहोश होकर घायल हालत में ज़मींन पर गिर पड़ा। आसपास के सभी निवासी शोर सुनकर वारदात का जायज़ा लेने वहाँ पहुँचे लेकिन तब तक सब आरोपी मौका देख कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा जब विक्की के दोस्तों से झगड़े का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ था और उनकी अंजुम या उसके किसी भी साथी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पीड़ित को पास के ही फरीदाबाद के अस्पताल में दाखिल कराया गया। डॉक्टर ने विक्की की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया। फ़िल्हाल विक्की आइ.सी.यू में है और उनकी हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है और वह किसी भी तरह के बयान देने की हालत में नहीं है।