वैसे तो फ़िल्मी सितारें हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं और ये कोई नयी बात नहीं है लेकिन अब सितारे तो सितारे उनके बॉडीगार्ड भी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं . बॉलीवुड सितारों के ये बॉडीगार्ड अपने मालिक के काफी चहिते होते हैं ये हर समय अपने सितारों के साथ नजर आते हैं ताकि कोई भी खतरा उनके आस – पास न मंडरा सके . जिसके लिए ये सितारे इनको खूब मोटी रकम देते हैं चलिए आपको बताते हैं कि कौन से सितारें का बॉडीगार्ड कितनी रकम वसूल करता है
(1 ) सलमान खान – शेरा

शेरा का नाम तो हमेशा से खूब चर्चाओं में रहा है सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को बिल्कुल अपने परिवार की तरह मानते हैं . शेरा भी सलमान खान के सुरक्षा कवच की तरह उनके साथ रहता है और सूत्रों की माने तो सलमान खान शेरा को हर साल 2 से 3 करोड़ रूपये सैलरी देते हैं
(2 ) शाहरुख़ खान

शारुख खान के फेम से आखिर कौन वाकिफ नहीं है शारुख खान के फैन्स उन्हें देख पागल हो जाते हैं और उन्हें घेर लेते हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए जो उनके सुरक्षा कवच का काम करता है वो रवि सिंह . सूत्रों की माने तो शारुख खान रवि को हर साल 2.7 से 3.5 करोड़ तक देते हैं
(3 ) अनुष्का शर्मा

अनुष्का के साथ हर वक्त रहने वाला बॉडीगार्ड प्रकाश है लेकिन अनुष्का शर्मा उसे प्यार से सोनू बुलाती है शादी से पहले वह सिर्फ अनुष्का का सुरक्षा कवच था लेकिन शादी के बाद वो अब विराट कोहली का भी कवच बन गया है और अनुष्का उसे सालाना 1.5 करोड़ देती हैं
(4 ) अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शाहंशा अमिताभ बच्चन की सुरक्षा करने वाले बॉडीगार्ड का नाम जितेंद्र शिंदे है और अमिताभ बच्चन हर साल उन्हें 1.7 करोड़ रूपये देते हैं