National Cinema Day: फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई में फिर हुआ बड़ा इजाफा! नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सिनेमाघरों में हुई एडवांस बुकिंग?

0
1170

देशभर में ‘नेशनल सिनेमा डे’ के मौके पर सिनेमाघरों की टिकट मात्र 75 रुपए में है और इसका सबसे ज्यादा फायदा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिला है. बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने तो अपनी रिलीज के दसवें दिन तक बेहतरीन कमाई की लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और इसके बाद सबसे बड़ा उछाल नेशनल सिनेमा डे के खास मौके पर देखा गया जिससे फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला.

चुप को भी मिला नेशनल सिनेमा डे का फायदा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘चुप’ को भी नेशनल सिनेमा डे का फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज हुई और इसकी एडवांस बुकिंग भी की गई जिससे इस फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिल सकता है.

फिल्म ब्रह्मास्त्रने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

वहीं, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के अब तक की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए का आकंड़ा पार कर लिया है. हालांकि, भारत में दूसरे वीकेंड के बाद फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की. फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा 5 करोड़ के आसपास ही आकर सिमट गया जिससे उनके निर्माताओं को निराशा प्राप्त हुई क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि हर दिन की तरह ही वीकेंड के बाद भी फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी.

2025 तक रिलीज होगा फिल्म का दूसरा पार्ट

वहीं, बात करें फिल्म के दूसरे पार्ट की तो इसका दूसरा पार्ट साल 2025 तक रिलीज किया जा सकता है जिसके लिए निर्माताओं ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. फिलहाल, नेशनल सिनेमा डे के मौके पर कई फिल्मों के कलेक्शन में भारी उछाल देखा जा सकता है.