भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. इन दिनों पीएम मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर है. इस यात्रा के दौरान गुरुवार को उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी राजकीय रात्रिभोज देने जा रहे हैं. वहीं, इस रात्रिभोज की तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है, लिहाजा पीएम मोदी को राजकीय रात्रिभोज में कौन-कौन से व्यंजन परोसे जाएंगे इसको लेकर एक विशेष मेन्यू भी तैयार किया गया है. बता दें कि एएनआई के अनुसार, पीएम मोदी के लिए खुद यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपने गेस्ट शेफ और व्हाइट हाउस के शेफ के साथ मिलकर विशेष मेन्यू को तैयार किया है.
पीएम मोदी के डिनर का मेन्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी के लिए तैयार मेन्यू में खासतौर पर नींबू दही सॉस, कुरकुरा बाजरा केक, समर स्क्वैश, मसालेदार बाजरा और ग्रील्ड मकई कर्नेल सलाद, कंप्रेस्ड तरबूज, तीखा एवोकैडो सॉस, भरवां पोर्टोबेलो मशरूम, मलाईदार केसर-युक्त रिसोट्टो, गुलाब और इलायची युक्त स्ट्रौबरी शॉर्टकेक को खास तौर पर शामिल किया गया है. वहीं, पीएम मोदी के डिनर मेन्यू को लेकर नीना कर्टिस कहा कि हम इस बात से बहुत उत्साहित है कि भारत अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है. हमने अपने मेन्यू में मैरिनेट किए हुए बाजरा को शामिल किया है.
पीएम के अमेरिका दौरे के क्या मायने?
आपको बता दें कि स्टेट डिनर के बाद ग्रैमी विजेता संगीतकार जोशुआ बेल अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे. जिल बाइडेन ने कहा कि बेल की प्रस्तुति के बाद पेन मसाला पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय का एक दक्षिण एशियाई अकापेल्ला समूह होगा, जो भारत की आवाज से प्रेरित गीतों के साथ मेरे गृहनगर की झलक को व्हाइट हाउस तक लेकर आएगा. बताते चलें कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरे कई मायनों में खास होने वाला है क्योंकि भारत, अमेरिका से अपने रिश्ते को पहले से भी ज्यादा अच्छा और मजबूत करना चाहेगा. खैर, देखने वाली बात होगी कि आखिर पीएम के अमेरिकी दौरे का भारत पर कैसा असर पड़ता है.