Patna Meeting: ‘24’ के चुनावों को लेकर जंग! पटना में विपक्षी दलों की ‘महाबैठक’, बैठक से पहले केजरीवाल ने रखी ये शर्त?

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की अहम बैठक है. अब इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के नेता पहुंचना भी शुरू हो गए हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी को लेकर एक खबर सामने आई है कि अध्यादेश पर कांग्रेस राज्यसभा में अगर ‘आप’ का समर्थन नहीं करेगी तो आम आदमी पार्टी इस विपक्षी बैठक से बायकॉट करेगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी के इस बयान के बाद कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है और इन सभी हिसाब से देखा जाए तो ये बैठक 2024 के चुनावों के लिहाज से काफी खास होने वाली है.

विपक्षी नेताओं की बैठक, ‘आप’ की शर्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के अध्यादेश वाले बयान पर कांग्रेस का कहना है कि, ‘विपक्षी दलों की बैठक में सिर्फ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी ना कि अध्यादेश पर.’ वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है और कहा है कि, ‘बैठक देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों की बैठक है जिनको देश की चिंता है ना की सौदेबाजी करने वालों की.’ वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस का अध्यादेश पर समर्थन ना मिलने पर विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी के बायकॉट वाले बयान पर मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि, ‘…अब देखिए केजरीवाल का कर्म क्या-क्या होता है. मनोज तिवारी ने विपक्षी एकता और उस बैठक में केजरीवाल के जाने पर हमला बोलते हुए कहा कि जो एक दूसरे को गाली देते रहते हैं जितने हाथ मिल रहे हैं सभी खतरनाक केमिकल से रंगे हुए हैं…’

‘2024’ को लेकर जंग तेज

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की शर्तों पर जेडीयू ने भी सवाल खड़े कर दिए और कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी का इरादा ठीक नहीं है. दिल्ली के अध्यादेश पर संसद में वोटिंग होने नहीं जा रही अभी इसमें समय है और उससे पहले देश के सामने कई बड़े मुद्दे हैं. बैठक में राज्य के मुद्दे उठाने की बजाय राष्ट्रीय मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए.’ वहीं, अब इसमें खास बात ये है कि बैठक में जितने भी दल पहुंच रहे हैं उनमें कांग्रेस के अलावा बाकी सभी दलों ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन दे दिया है लेकिन कांग्रेस ने हां या ना नहीं कहा…बताते चलें कि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियों ने तैयारियां कर ली हैं और बैठकों का दौर भी जारी है, अब देखना होगा कि पटना में होने वाली इस ‘महाबैठक’ का आगामी चुनाव पर कैसा असर पड़ सकता है.