वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ हाल ही में रिलीज हुई है और अपने रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं फिल्म के लेट नाइट शोज भी बढ़िया जा रहे हैं और फिल्म को वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिल रहा है. बता दें कि ओपनिंग डे में फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया. दर्शकों को वरुण धवन और कृति सेनन की ये दमदार फिल्म बेहद पसंद आ रही है तभी कलेक्शन में लगातार उछाल भी देखा जा रहा है.
फिल्म ‘भेड़िया’ का कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि फिल्म ने दुनिया भर में 12.6 करोड़ की कमाई की है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7.48 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया. ऐसा कहा जा रहा है कि मॉर्निंग में दर्शकों की संख्या में कमी नजर आई लेकिन शाम होते-होते दर्शकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला.
आगे भी होगा जबरदस्त कलेक्शन !
आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि रविवार के दिन की कमाई में तकरीबन 40 फ़ीसदी तक का भी जंप आ सकता है. हालांकि, फिल्म ‘दृश्यम 2’ और भेड़िया में ऐसी कोई जबरदस्त टक्कर देखने को नहीं मिल रही है. दोनों ही फिल्में अपने-अपने लेवल पर बेहतरीन कमाई कर रही है. बताते चलें कि