Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट…लंबी दाढ़ी-बाल में यूं दिखे अतरंगी, फैंस ने कह डाला ये

0
174

बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए पिछले काफी समय से चर्चा में बने रहे लेकिन अब उनके फैन्स के लिए खुशखबरी है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसकी जानकारी खुद भाईजान ने दी है. बता दें कि सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और लिखा है कि, ‘शूट अप, किसी का भाई किसी की जान आ रही है. ईद 2023.’

सलमान खान का नया स्टाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म का एक पोस्टर पोस्ट किया है. पोस्टर में सलमान खान का लुक बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. हालांकि उनके इस नए लुक को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं और पोस्टर को देखने के बाद फिल्म का भी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि भाईजान की फिल्म अक्सर ही ईद के मौके पर रिलीज होती है और उसमें कुछ ना कुछ खास जरूर होता है इसलिए फैन्स बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म में सलमान खान के साथ कई सेलेब्स नजर आएंगे.

फिल्म में दिखेंगे कई चेहरें
आपको बता दें कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, राघव जुयाल, शहनाज गिल सलमान खान के साथ नजर आएंगे. बताते चलें कि शहनाज सलमान खान की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. बताते चलें कि शहनाज गिल के डेब्यू से बेहद खुश हैं और सलमान खान के साथ शहनाज गिल की अच्छी बनती भी है. फिलहाल, देखना ये होगा कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ दर्शकों पर अपना क्या जादू चलाती है और शहनाज गिल का डेब्यू उन्हें बॉलीवुड में कितना आगे ले जाता है.