करो ना महामारी की वजह से पिछले 2 साल इंडस्ट्री के लिए अच्छे नहीं गुजरे. कोरोनावायरस डाउन के चलते थिएटर बंद रहे जिस वजह से इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ. इस साल थिएटर खुले लेकिन फिर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री को घाटे का सामना करना पड़ा. बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मांग चल रही है. इन दिनों जो भी नई फिल्म रिलीज हो रही है उसे बॉयकॉट करने की मुहिम शुरू हो रही है. हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी बॉयकॉट का सामना करना पड़ा जिस वजह से वह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके तुरंत बाद ही अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा भी बॉयकॉट मुहिम का शिकार हो गए. सोशल मीडिया पर तापसी की फिल्म दोबारा का जमकर विरोध हुआ..
फिल्म की कमाई की तुलना हल्दीराम की कमाई से हुई
फिल्म दोबारा को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. सोशल मीडिया यूजर रोहित जायसवाल ने फिल्म पर टिप्पणी करते हुए लिखा -‘ फिल्म दोबारा 1 दिन का कलेक्शन कोलकाता में हल्दीराम मिठाई की दुकान कि रोजाना कमाई से भी कम रहा’. इसी के बाद केआरके भी मैदान में कूद पड़े और एक ट्वीट किया. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा -‘ तापसी पन्नू की फिल्म पूरा दिन हाउसफुल रही लेकिन फिर भी वह बॉक्स ऑफिस पर 8 लाख रूपये की कमाई कर पाई.’
फिल्म के खिलाफ किए गए इन ट्वीट को फिल्म के मेकर हंसल मेहता ने स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया. हंसल ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा -‘ फिल्म दोबारा ने 370 स्क्रीन पर 72 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है जो सामान्य से काफी ज्यादा है’. फिल्मेकर हंसल मेहता ने आगे लिखा -‘ यह फिल्म की आलोचना करके हमें प्रभावित करना चाहते हैं. यह वह राक्षस हैं जिन्हें खुद इंडस्ट्री ने तैयार किया. यह इंडस्ट्री से पैदा हुए और अब इन्हें ही लात मार रहे हैं.’
तापसी ने दिया जवाब – ट्विटर पर छिड़ी वर्ल्ड वार में ताप्ती ने एंट्री ली और हंसल मेहता द्वारा किए गए ट्वीट और रिट्वीट किया. ट्वीट करते हुए तापसी ने लिखा- ‘ सर, झूठ को जितना जोर जोर से बोला जाए तो सच नहीं बन जाता. यह वह लोग हैं जिनकी पहचान ही इंडस्ट्री से हुई है और वह अब इंडस्ट्री को खत्म करने में लगे हैं सोचो कितने मूर्ख होंगे. ताप से आगे लिखती हैं – वैसे भी यह फिल्म इनके दिमाग के लिए बहुत कठिन है तो यह बेचारे क्या कर सकते हैं.’