बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन एक तरफ जहां अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं तो वहीं लोगों को डांट लगाने के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. डांट लगाना थोड़ा अजीब है न? बता दें कि हाल ही में वह अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ देखी गई. इस दौरान उनकी फोटो लेने के लिए मीडिया पर्सनेलिटी भी पहुंची. वहीं, जो लोग मीडिया से नहीं थे वह अपने कैमरे से फोटो ले रहे थे इस पर एक्ट्रेस गुस्से में कहती हैं कि आप लोग कौन हैं?
कैमरा देखकर भड़कीं एक्ट्रेस?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में लैकमे फैशन वीक के आखिरी दिन जया बच्चन अपनी नातिन नव्या के साथ पहुंचीं. यहां मीडिया, पैपरा जी समेत अधिकतर लोग उनकी फोटो लेने लगे जिससे एक्ट्रेस खफा हो जाती हैं. बता दे कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें देखा जा सकता है कि पहले एक्ट्रेस चारों तरफ देखती हुई आगे की ओर बढ़ती रहती है और उसके बाद एक दम से पूछने लगती हैं कि आप लोग कौन हैं, आप मीडिया से हैं? बता दें कि ‘वूमप्ला’ पेज ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है.
वीडियो देख फैन्स को आया गुस्सा!
आपको बता दें कि जबसे सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, अधिकतर लोग इसे देख रहे हैं. इस पर फैन्स काफी गुस्सा भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक फैन ने कॉमेंट कर कहा कि, ‘आप लोग उन्हें कवर भी क्यों करते हैं? वह हमेशा इस तरह की बात करती हैं, उन्हें इतना महत्व ना दें उन्हें कवर ना करें.’ बताते चलें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने घर वालों के साथ एक प्यारा बॉडी शेयर करती हैं.