Zara Hatke Zara Bachke Collection: पहले दिन सारा-विक्की की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, मिल सकता है वीकेंड का फायदा?

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म की रिलीज से पहले इसका गाना काफी वायरल हुआ जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. वहीं, अब फिल्म भी रिलीज की जा चुकी है जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ है. बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली की है जो घर की तलाश में होता है लेकिन कपल की मुश्किलें बढ़ती रहती है.

फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का जब ट्रेलर लॉन्च हुआ था तब इसे ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था. ऐसे में फिल्म को भी कुछ खास रिस्पांस मिलने की बात नहीं कहीं जा रही थी लेकिन शुक्रवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जो आंकड़े आए वो इस बात से बिल्कुल अलग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 5.45 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं, फिल्म में सबसे ज्यादा फिल्म का गाना ‘फिर और क्या चाहिए’ जोकि अरिजीत सिंह ने गाया है इसे खूब पसंद किया जा रहा है और वीकेंड पर फिल्म को और भी ज्यादा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

क्या है फिल्म की कहानी?
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है. इसमें इंदौर के कपिल दुबे उर्फ कप्पू (विक्की कौशल) और सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) की कहानी दिखाई गई है. दोनों अपने परिवार के साथ एक छोटे घर में रहते हैं. कप्पू के मामा-मामी उसके घर पर आते हैं और फिर वापस जाने का नाम ही नहीं लेते. ऐसे में सौम्या और कपिल ने अपने कमरे और प्राइवेसी का त्याग कर दिया. अब दोनों के कमरे में मामा-मामी रहते हैं और ये कपल जमीन पर सोता है और रोमांस करने के लिए तरस जाता है. फिल्म की कहानी में ये भी दिखाया गया है कि सौम्या अपने घर के सपने देखती हैं और कपिल हद से ज्यादा कंजूस है. सौम्या प्राइवेसी चाहती है और कपिल उसे खुश देखना चाहते हैं. कुछ समय बाद इन्हें एक योजना का पता चलता है, अब ये लोग इस योजना का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन इनकी मुश्किलें और बढ़ जाती हैं. वैसे, कहानी में कई ट्विस्ट हैं लेकिन हम आपको सबके बारे में नहीं बताएंगे क्योंकि फिर फिल्म देखने का इंटरेस्ट खत्म हो जाएगा. बताते चलें कि फिल्म अपनी रिलीज के साथ बंपर कलेक्शन कर रही है. देखना होगा कि फिल्म को वीकेंड का कितना फायदा मिलता है.