Salim Khan: पहली पत्नी के होते हुए भी हेलन के प्यार में पड़ गए सलमान खान के पिता सलीम खान, अरबाज के शो में खुलकर बताई पूरी बात

0
415

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने नए शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं उनके नए शो का नाम है ‘द इन्विंसिबल्स विद अरबाज खान’ और अरबाज खान के शो में पहले गेस्ट बनकर पहुंचे. उनके पिता सलीम खान और अरबाज खान के बीच पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बातें हुईं. वहीं, सलीम खान ने बताया कि, हेलन संग शादी करना उनके लिए क्यों जरुरी हो गया था.

हेलेन से की दूसरी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में शादी की बात हुई. अरबाज खान के पिता ने बताया कि, एक वक्त करियर में ऐसा मोड़ भी आया जब आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. हेलन के साथ अफेयर को लेकर सलीम खान पुराने दिन याद कर बताते हैं कि, ‘फिल्म के साथ अफेयर एक इमोशनल एक्सीडेंट था. सलीम खान बताते हैं कि वह उस उम्र में पहुंच गई थी जहां उस तरह के रोल मिलना कम हो गए थे. वह मेरे पास आई और हम दोनों का काम चलने लगा. इसके बाद जो फिल्में रिलीज हुई उनमें से कुछ जबरदस्त हिट भी हुई और दोनों आपस में टाइम ज्यादा स्पेंड करने लगे.’

‘मेरा इरादा गलत नहीं था’
आपको बता दें कि सलीम खान ने अपने अफेयर को लेकर कहा कि, ‘मेरा इरादा गलत नहीं था. वह यंग थी, मैं यंग था. मैंने सिर्फ मदद के लिए किया. मेरा जिस तरह का व्यवहार है उसका वो सम्मान करने लगीं थी. मैं हमेशा कहता हूं कि प्यार की जड़ सम्मान है. आप किसी ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकते जहां सम्मान न हो. हालांकि, हेलन के साथ अफेयर परिवार के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा था क्योंकि बच्चे और पत्नी सलमा अडजस्ट नहीं कर पाते लेकिन मैंने सारी चीजें क्लियर की और सब कुछ बताया जिसके बाद धीरे-धीरे सब ठीक रहा. बताते चलें कि अरबाज खान के इस शो में उनके पिता सलीम खान ने अपने पुराने दिन याद किए और कुछ अनसुने किस्से भी शेयर किए. वहीं, इस शो में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल होंगे.