SKY ने पहले ही कर दी थी शतक की भविष्यवाणी, उसके बाद कर दिया एक और कमाल

0
374

राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम T-20 मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले धाकड़ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई टीम को पहले ही चेतावनी दे दी थी, लेकिन श्रीलंका इसे समझ नही पाया। बतातें चलें कि दूसरे T-20 मैच में 16 रन से हारने के बाद SKY ने एक ट्वीट किया था। जिसमें लिखा था कि “ग्रेट फाइट टू नाईट हम राजकोट (तीसरे मैच) में बाउंस बैक करेंगे।”

जो कहा वो किया

ट्वीट के मुताबिक खेलते हुए सूर्या ने लंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुये 51 गेंद पर 112 रन की पारी खेल कर न सिर्फ टीम इंडिया की जीत की नींव रखी बल्कि जता दिया कि 2022 से बेहतरीन 2023 होगा, सूर्या ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 9 धमाकेदार छक्के लगाए।


भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी-20 शतक

सूर्या तीसरें टी-20 मैच में भारत की तरफ से T-20 में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। जिसमें यादव ने सिर्फ 45 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की। आपको बताते चले सबसे तेज शतकों के मामले में रोहित शर्मा पहले स्थान पर काबिज है रोहित ने ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 35 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी।

35 बॉल, रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
45 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2023)*
46 बॉल, केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज़ (2016)
48 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड (2022)
49 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड (2022)

जड़े सबसे तेज 1500 रन

सूर्यकुमार यादव ने इस धमाकेदार शतकीय पारी में 1500 टी-20 रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह रन बनाने के लिये सिर्फ 843 गेदें ही खेली है जिसके हिसाब से वह 1500 रन बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं.