बॉलीवुड के शानदार स्टार सैफ अली खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वो अपने बच्चों के साथ काफी घुल-मिल कर अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. बता दें कि लेटेस्ट ही सैफ अली खान और उनके शहजादे इब्राहिम खान एक साथ नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें सैफ अली खान ब्लू टी शर्ट और पैंट में दिखाई दिए और उनके साथ उनके बेटे भी नजर आए. उनके बड़े बेटे उनके पास दिखे और बाप-बेटे की बॉन्डिंग बॉलीवुड में लोगों को काफी पसंद आ रही है. दरअसल, सैफ अली खान उन एक्टर्स में शुमार है जो प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं और फिलहाल तो अपना फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं.
इब्राहिम जल्द करेंगे डेब्यू
आपको बता दें कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वैसे, फैन्स उन्हें जुड़वा भाई बता रहे हैं. अब भाई एक उम्र ऐसी आती है जब बेटा-बाप के सामान लगने लगता है शायद ये वही उम्र है जिसे दोनों ही एंजॉय कर रहे हैं. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नज़र आएंगे. वहीं, फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 10 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन ओम राऊत ने किया है. बताते चलें कि इब्राहिम खान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर नज़र आएंगे.