जडेजा , पंत पर हुई पैसों की बारिश तो वही धोनी और विराट की घट गयी सैलरी , किस खिलाड़ी की जेब में आया कितना पैसा ।

Date:

Follow Us On

आईपीएल की 8 टीमों ने 2022 के इस बड़े ऑक्शन में रिटेन किये गए अपने प्लेयर्स लिस्ट का ऐलान कर दिया है इनमे से कुछ नाम काफी हैरान करने वाले हैं और टीमो ने कई स्टार खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी किया है । अगर बात करे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तो इन्होंने विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है आरसीबी ने इस बार विराट कोहली को 17 करोड़ की बजाय 15 करोड़ में रिटेन किया है आरसीबी की रिटेन सूची आने के बाद विराट कोहली ने अपना एक बयान भी जारी किया है और कहा है कि, “मुझे खुशी है कि आरसीबी के साथ मेरा सफर आगे भी जारी रहने वाला है । अब मैं अगले तीन साल और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलूँगा मुझे पूरा भरोसा है मेरा बेस्ट आना अभी बाकी है मुझे बतौर खिलाड़ी नये सीजन को लेकर अभी से ही अच्छी फिलिंग आ रही है।”

आरसीबी फैन्स के लिए विराट ने कही बड़ी बात।इसके आगे विराट कोहली ने कहा कि, “हमारी टीम का फैन बैस कमाल का है उम्मीद है कि मैं उन सबको अपने प्रदर्शन से खुश रख पांऊ आरसीबी के फैन्स के लिए मेरे दिल मे काफी इज्ज़त है और जहाँ भी मेरा दिल और आत्मा होगी वहाँ मैं हमेशा रहूँगा “।

वही बात करे सीएसके की तो उन्होंने सबको अपने फैसले से हैरान करते हुए पहले प्लयेर के तौर पे आलराउंडर रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया उसके बाद दूसरे प्लयेर के तौर पे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया सीएसके ने रविन्द्र जडेजा को 16 और धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया है हो सकता है कि धोनी के बाद रविन्द्र जडेजा ही सीएसके के अगले कप्तान हो। और दिल्ली कैपिटल ने भी रिषभ अक्षर पटेल पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉरकिया को रिटेन किया रिषभ पंत को 16 अक्षर पटेल को 9 पृथ्वी को 7.5 एनरिक को 6.5 में रिटेन किया।इनकी टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अच्छा खेलने बाद भी उन्हें टीम में जगह नही मिली।जिसमे अश्विन कैसिगो रबाडा श्रेयस अय्यर शामिल हैं

राजस्थान की टीम ने जोस बटलर संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया संजू को राजस्थान ने 16 करोड़ में रिटेन किया।
केकेआर की टीम ने वेंकटेश अय्यर वरुण चक्रवर्ती सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन किया ।वही पंजाब ने मयंक अग्रवाल को 14 करोड़ में रिटेन किया ।हैदराबाद की टीम ने केन विलियमसन और दो अनकैप्ड प्लयेर को रिटेन किया जिनमे से अब्दुल समद और उरमान मलिक है ।

Share post:

Popular

More like this
Related