साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों दो चीज़ों को लेकर काफी चर्चा में हैं. पहली उनकी फिल्म और दूसरा उनका वेट. एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया जहां उनके वेट को लेकर बातें शुरू हो गईं. बता दें कि वह ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं और इस दौरान की उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसे देख कर फैंस हैरान हो गए क्योंकि उन्होंने पहले के मुकाबले काफी वेट लॉस किया है.
एक्ट्रेस ने किया वेट लॉस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का पहले के मुकाबले काफी वेट लॉस हुआ है. इतना ही नहीं उनके स्लिम ट्रिम दिखने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी है. बता दें कि वह रोजाना जिम जाती है और अपनी डाइट मेंटेन रखती हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर रश्मिका की जो फोटोज वायरल हो रही हैं उस पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वायरल हो रहीं फोटोज पर कॉमेंट कर पूछा कि, रश्मिका मंदाना बीमार तो नहीं है?
फिल्म के प्रमोशन में बिजी एक्ट्रेस
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘गुडबाय’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके साथ ही वायरल हो रहीं फोटोज में उनके आउटफिट के बारे में बात करें तो उन्होंने डेनिम आउटफिट कैरी किया हुआ है जिसे पहनकर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बताते चलें कि सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर वायरल हो रही है जिस पर लोग एक्ट्रेस के वेट लॉस की बात कर रहें हैं साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहें हैं.