बॉलीवुड की सबसे चुलबुली जोड़ी (आलिया भट्ट और रणबीर कपूर) की शादी की खबरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करती हैं. बता दें कि शादी की खबरों के बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो दिवाली के समय का है जब बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक इवेंट में साथ नजर आए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट स्टेज से नीचे की ओर जा रही हैं. रणबीर कपूर उनके पीछे चल रहे हैं. इतने में रणबीर कपूर के सामने आलिया भट्ट का लहंगा रोड़ा बनकर सामने आता है.
वहीं, रणबीर कपूर आलिया भट्ट के लहंगे को पैरों से हटाने लगे. वो अपने पैर से आलिया के लहंगे को किक करते हैं. हालांकि, रणबीर आलिया साथ में पोज देते हुए भी नजर आए हैं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कई तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि रणबीर आलिया के लिए बैड चॉइस है, वो उनसे शादी ना करें.
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दोनों की आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ है जिसमें ये दोनों स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. बताते चलें कि इन दोनों की अगले साल शादी होने की खबरों ने काफी तूल पकड़ा हुआ है.