Raju Srivastav : स्टैंडअप कॉमेडी ही नहीं, इन फिल्मों में छाए ‘गजोधर-भइया’, फिल्म तेजाब से मिली थी बॉलीवुड में एंट्री

0
1419

अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज हमेशा के लिए शांत हो गए. दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में राजू श्रीवास्तव ने अपने अंतिम सांस ले.42 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज यानी 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक छा गया. गजोधर भैया कॉमेडी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की फिल्म पर भी राज किया है. राजू श्रीवास्तव साल 1988 में फिल्म तेजाब में बतौर एक्टर पहली बार नजर आए थे. फिल्म तेजाब में भले ही उन्हें छोटा सा रोल मिला था लेकिन उनकी एक्टिंग में लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देते हैं. एक नॉर्मल से दिखने वाले इंसान ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपनी ओर खींच लिया था.

राजू श्रीवास्तव की एक्टिंग देखकर बड़े-बड़े फिल्म लेकर उन पर फिदा हो गए. इसके बाद 1989 मैं राजू श्रीवास्तव को राशि प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘ मैंने प्यार किया’ में काम मिला. बता दे साल 1988 से 2017 तक राजू श्रीवास्तव ने 17 फिल्मों में काम किया है.

आइए जानते हैं राजू के 5 मशहूर फिल्मी किरदार 

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में राजू श्रीवास्तव ने ‘ बाबा चिन चिन चू’ नाम के गुंडे का किरदार निभाया था. साल 2010 में आई फिल्म ‘ भावनाओं को समझो’ में राजू ने ‘ दया फॉर्म गया’ नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था. राजू श्रीवास्तव ने साल 2007 में आई फिल्म बिग ब्रदर में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का किरदार निभाया था जो काफी पसंद किया गया था. 2007 में आई फिल्म ‘ मुंबई टू गोवा में’ उन्होंने एक हॉस्पिटल के वार्ड बॉय का रोल अदा किया था.

राजू ने फिल्म ‘ जहां जाइएगा, हमें पाएगा’ फिल्म में नौकर का किरदार निभाया था जो आज भी काफी वायरल है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म बाजीगर, मैं प्रेम की दीवानी, चार्ली का दोस्त, मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों में काम किया है.

इन फिल्मों में भी नज़र आये राजू 

इनके अलावा राजू श्रीवास्तव ने खुद्दार, हसीनों का मेला, कैदी, वाह तेरा क्या कहना, हम प्यार तुम्ही से कर बैठे, लव इन जापान, मनी बैक गारंटी और फिरंगी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का तड़का लगाया है.