Rajpal Yadav: राजपाल यादव की बढ़ी मुश्किलें! शूटिंग के दौरान छात्र को लगी टक्कर, दर्ज हुई शिकायत

0
419

कॉमेडियन राजपाल यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. वो प्रयागराज में शूटिंग कर रहे थे इस दौरान एक हादसा हो गया और ये मामला पुलिस तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि राजपाल यादव पर आरोप है कि उन्होंने स्कूटर से छात्र को टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया. वहीं, छात्र ने अपनी शिकायत में फिल्म की टीम पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है.

राजपाल यादव की बढ़ी मुश्किलें!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां छात्र ने कॉमेडियन पर आरोप लगाया है तो वहीं राजपाल यादव ने भी छात्र और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि, शूटिंग की अनुमति जिला प्रशासन से मिलने के बाद बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई. फिलहाल तो पुलिस की ओर से इस मामले पर जांच की जा रही है उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.

शूटिंग के समय लगी लोगों की भीड़
आपको बता दें कि कॉमेडियन राजपाल यादव लक्ष्मी टॉकीज के पास अपनी टीम के साथ शूटिंग कर रहे थे इस दौरान शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे शूटिंग के लिए फिल्म की टीम बैंक रोड की ओर बढ़ी जहां पर कॉमेडियन को स्कूटर चलाते हुए शूट किया जा रहा था और इस दौरान ही छात्र को टक्कर लग गई. बताते चलें कि ये पूरा मामला पुलिस की देखरेख में है. पुलिस के मुताबिक, जांच के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.