प्रेम चोपड़ा का नाम आखिर कौन नहीं जनता | बच्चे बच्चे को प्रेम चोपड़ा के बारे में मालूम हैं | प्रेम चोपड़ा ने अपनी दमदार अदाकारी से बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया हैं वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं उनके डायलॉग डिलीवरी के स्टाइल का हर कोई दीवाना हैं | प्रेम चोपड़ा ने बहुत सारी फिल्मों में दमदार विलेन का किरदार निभाया हैं और उनके अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया | 60 से 80 साल से दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मे दी हैं और उनके विलन वाले अंदाज ने सबके दिल मैं घर कर लिया था | रील तो रील लोग उनसे रियल लाइफ में भी खौफ खाने लगे थे | लेकिन जिन प्रेम चोपड़ा से सब डरते थे उन्हें भी कोई चीज़ डरा सकती है ये सोचना भी शायद थोड़ा मुश्किल हैं | प्रेम चोपड़ा उस चीज़ से इतना डरते थे कि , उसकी वजह से वो फिल्म इंडस्ट्री तक छोड़ने को तैयार हो गये थे | तो चलिए आपको बताते हैं कि।, आखिर वो क्या था जिसे देखते ही प्रेम चोपड़ा के चेहरे का रंग उड़ जाता था |
आपको बता दें रील लाइफ में सबको डराने वाले प्रेम छोड़ा खुद सापों से बहुत ज़्यादा डरते थे | उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि , उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के बहुत सरे ऐसे राज साँझा किये जिनके बारे में कोई नहीं जनता था | उन्होंने बताया की वो अपने करियर के शुरआती दिनों में एक पंजाबी फिल्म ‘सपनी ‘ कर रहे थे | इस फिल्म में वो मेन लीड कर रहे थे | उन्होंने बताया कि, फिल्म की सारी शूटिंग तो खत्म हो चुकी थी और थोड़े सीन ‘महालक्ष्मी’ स्टूडियो में शूट करने थे | उन्होंने बताया कि ,’मुझे टोकरी से एक सांप को बाहर निकालना था और कहना था ‘पुत्तर ले अपना बदला!’ लेकिन सांपों के डर ने मुझे नर्वस कर दिया। मैं डर के मारे ठंडा हो गया। मैंने मंत्रों के जाप के साथ शूटिंग करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही सांप ने झांकता था, मैं अपना हाथ हटा लेता था।’
प्रेम चोपड़ा ने आगे कहा, ‘कुछ रीटेक के बाद डायरेक्टर ने आपा खो दिया। उन्होंने कहा कि डरो मत ! सांप का जहर निकाल दिया गया है। लेकिन सांप को छूने से मुझे एक भयानक अहसास हुआ। मैंने अपनी पगड़ी उतारी और चल दिया। प्रोड्यूसर मेरे पीछे-पीछे दौड़े और डायरेक्टर भी उनके साथ आए। वे मुझे रिप्लेस करने का रिस्क नहीं उठा सकते थे। सच कहूं तो मैंने उस दिन इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। फाइनली, वो सीन प्लास्टिक के सांप के साथ शूट हुआ। फिल्म हिट रही।’
आगे प्रेम चोपड़ा ने बताया कि, मुझे दिलीप कुमार की ‘बैराग’ में एक सांप के साथ फिर शूट करना पड़ा। दिलीप साहब मेरे फोबिया से वाकिफ थे। उन्होंने समझदारी से सुझाव दिया कि मैं सीन में सांप को उठाने के लिए डंडे का इस्तेमाल कर सकता हूं।’ ये बात जानकर कोई यकीन नहीं कर सकता की सबको डराने वाले प्रेम चोपड़ा को भी कोई डरा सकता हैं |