मोदी सरकार के पांच साल का कार्यकाल खत्म होने वाला है… अब समय है कि हम मोदी सरकार के कार्यकाल का लेखा जोखा तैयार करें. तो आइये आज हम आपको बताते हैं मोदी सरकार की उन योजनाओं के बारे में जिसने पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बना दिया है…
गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण
सवर्ण आरक्षण की मांग तो बहुत दिनों से कर रहे थे लेकिन कोई भी सरकार सवर्णों के लिए आरक्षण की व्यवस्था नही कर पा रही थी लेकिन मोदी सरकार ने ना कि सिर्फ सवर्णों के लिए आरक्षण का बोल बनाया बल्कि उसे संसद में पास भी कराया… अब गरीब सवर्णों को भी 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा.
आयुष्मान भारत
23 सितंबर 2018 को जब पीएम मोदी ने आयुषमान भारत योजना की शुरूवात की तो पूरी दुनिया पीएम मोदी की तरफ देख रही थी कि आखिर 50 करोड़ लोगों के लिए यह योजना कैसे लागू की जायेगी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने नाकि इस योजना की बल्कि इस योजना के तहत अबतक सात लाख से अधिक गरीबों का इलाज किया जा चूका है. इस योजना के तहत गरीब परिवार वालों को साल में पांच लाख रूपये तक इलाज की गारंटी मिलता है.
उज्ज्वला योजना
इस योजना के जरिये प्रधानमन्त्री मोदी महिलाओं का दिल जीतने में कामयाब हो गये हैं. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने खाना बनाते वक्त धुएं से परेशान महिलाओं को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना की शुरुवात की. जिसमें महिलाओं को सिलेंडर और चूल्हे वितरित किये गये. जो महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. पिछले साढ़े चार वर्षों में ही 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दे दिया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना
आम आदमी की जिन्दगी में सबसे मूलभूत जरुरत घर की होती है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का ध्यान रखते हुए प्रधानमन्त्री आवास योजना की शुरूवात की. इस योजना के तहत देश के गरीबो, दलितों पिछड़ों के लिएआवास की युद्धस्तर पर व्यवस्था की जा रही है.
स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत अभियान को लेकर मोदी सरकार खूब सुर्ख़ियों में रही. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने झाड़ू लगाकर इस योजना की शुरुवात की थी. खुले में शौच को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर टॉयलेट का निर्माण करवाया गया. अक्टूबर, 2018 तक 9,24,35,240 घरों में शौचालय बनाए जा चुके हैं।
जन धन योजना
देश को आजाद हुए कई साल बीत गये लेकिन कुछ समय पहले तक देश की बड़ी आबादी के पास अपना बैंक अकाउंट तक नही था. मोदी सरकार ने जीरों अमाउंट पर लाखों अकाउंट खुलवाये. जिसका सबसे अधिक फायदा उन गरीबों का हुआ जिनके पास पैसे बहुत कम थे. जिसके बाद गरीब देशवासियों ने जीरो-बैलेंस खाते होने के बावजूद 81,203 करोड़ रुपये बैंकों में जमा कराए
सौभाग्य योजना
प्रधानमंत्री एक और योजना जिसने गरीबो का दिल जीत लिया जिसका नाम सौभाग्य योजना… इस योजना के तहत बिना बिजली के जीवन यापन करने वाले परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया. सस्ती दरों पर LED बल्ब भी उपलब्ध करवाए। उजाला योजना के तहत मई, 2018 तक 29,96,35,477 LED बल्ब लोगों में बांटे गए हैं
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरति करने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुवात की, जिसमें खुद का रोजगार शुरू करने और बढाने क लिए मोदी सरकार ने ऋण उपलब्ध करवाया. मई, 2018 तक मुद्रा योजना के अंतर्गत 12,78,08,684 ऋण वितरित किए जा चुके हैं
सॉयल हेल्थ कार्ड
साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने सॉयल हेल्थ कार्ड योजना की शुरुवात की, जो किसाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. मई, 2018 तक 13,33,13,396 सॉयल हेल्थ कार्ड बनाए गए. इस कार्ड की मदद से न सिर्फ जमीन की उपजाऊ शक्ति को समझ रहे हैं, बल्कि यह भी जान पा रहे हैं कि उन्हें किस फसल के लिए कितना यूरिया और खाद खर्च करना चाहिए
प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा योजना
9 मई, 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा योजना की शुरूवात की थी. इस योजना के तहत दो लाख रुपये तक का जीवन बीमा प्रदान करती है, यानी बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उसके परिवार को दो लाख रुपये की राशि दी जाती है. इस योजना में सिर्फ 330 रूपये प्रीमियम राशि देनी होती है. मई, 2018 तक लगभग 19 करोड़ भारतीय इस योजना में शामिल हो चुके हैं.
ये वो योजनायें है जो सीधे सीधे गरीब, पिछड़े देशवासियों के उत्थान के लिए बनायीं गयी है. इस योजना का उपयोग कर आम आदमियों की जिन्दगी खुशहाल हो गयी है. अब देखना है कि पीएम मोदी अपने इन योजनाओं से कितने लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं.
generic tadalafil online – buying tadalafil online safely tadalafil generic date
is propecia safe – finasteridepls.com finasteride propecia