PM Modi in US Visit: पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी संसद को किया संबोधित, कहा- AI मतलब अमेरिका और इंडिया…जानिए खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर है. उन्होंने अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित किया है. इस दौरान अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही संसद का धन्यवाद किया और फिर उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बोलते हुए AI का मतलब बताया. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि AI का मतलब है ‘अमेरिका और इंडिया.’

‘भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत और अमेरिका पर मार्टिन लूथर किंग और गांधी का प्रभाव है. भारत लोकतंत्र की जननी है. हमारे यहां 2500 पार्टियां हैं, हमारी 22 ऑफिशियल भाषाएं हैं. हजारों बोली हैं. हर 100 मील पर खाने का तरीका बदल जाता है, भारत में विविधता जिंदगी जीने का प्राकृतिक तरीका है. भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.’ वहीं, आपको पीएम मोदी के संबोधन की कुछ अहम बातों के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस को संबोधित करना एक बड़ा सम्मान है. इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. भारत दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा है. पिछली शताब्दी में भारत को आजादी मिली तो इससे अन्य देशों को भी प्रेरणा मिली…हमारा विजन है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.’

पीएम ने किया मुंबई हमले का जिक्र

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कहीं जिसमें उन्होंने विज्ञान को शामिल किया. उन्होंने मिशन का भी जिक्र किया. वहीं, 09/11 हमले और मुंबई में 26/11 हमले को लेकर भी पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जिक्र किया. उन्होंने कट्टरवाद और आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा बताया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. पीएम मोदी ने लोगों को छत देने और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का भी जिक्र किया. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करते हुए भारत की कई उपलब्धियों के बारे में बताया. देखना होगा कि पीएम के अमेरिका दौरे का भारत और बाकी अन्य देशों पर कैसा असर पड़ता है.