अभिनेत्री नोरा फतेही आज उस मुकाम पर हैं जहां उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. दुनिया भर में नोरा के चाहने वाले मौजूद हैं. नोरा फतेही अपनी डांसिंग और जबरदस्त एक्टिंग के अलावा स्टाइलिश अंदाज और फिटनेस से भी लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है. अक्सर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली इन दिनों सिंगर गुरु रंधावा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है.
नोरा फतेही और गुरु रंधावा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इनके फ्रेंड इन से जुड़ी हर बात को जाने के लिए उत्सुक रहते हैं. बता दे गुरु रंधावा ने नोरा फतेही की एक फोटो शेयर की है जिसके बाद इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें फैल रहे हैं. गुरु रंधावा ने जो फोटो शेयर की है उसमें यह दोनों एक दूसरे में खोए नजर आए. इस फोटो को देखकर लोग यह कयास लगा रहे हैं यह दोनों रिलेशनशिप में हैं.
इस फोटो में नोरा जलपरी के रूप में पानी में बैठी नजर आ रही है और वही गुरु एक पेड़ के तने पर बैठ के नोरा की आंखों में आंखें डाल कर देख रहे हैं. गुरु रंधावा ने नोरा और अपनी फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा – ‘ मेरी मरमेड रानी’. बता दे नवरा का यह मरने लुक गुरु रंधावा के गाने के लिए है. इस फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही इनके फैन ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि गुरु रंधावा ने इस फोटो के जरिए अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है.
हालांकि अभी तक नोरा और गुरु रंधावा ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है. बता दें इससे पहले भी इन दोनों की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.