नीतिश कुमार ने दिया इस्तीफा, बोले- सब लोगों की इच्छा थी कि…
बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसके बाद उन्होंने कहा कि सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया है. बता दे कि नीतीश कुमार की ओर से दावा किया गया है कि, उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थी. उन्होंने कहा कि, वो राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव के साथ नई सरकार बनाने को लेकर बैठक करेंगे. हालांकि, उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इस बारे में अभी विस्तार से नहीं बताया गया है.
आपको बता दें कि बिहार की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन अहम बताया गया. दरअसल, महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसदों ने तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया. इस दौरान सभी नेताओं का कहना है कि वे तेजस्वी के साथ हैं.