नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों का फल जनता ने लगातार दूसरी बार पहले से भी ज्यादा बड़ी जीत दे कर दिया . अपने पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं पर ख़ासा ध्यान दिया था . उज्जवल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सौभाग्य योजना और आयुष्मान भारत मोदी सरकार के पहले कार्यकाल की महत्वकांक्षी योजनायें रही . दूसरी बार सत्ता संभाले हुए मोदी सरकार को 50 दिन हो गए . इन 50 दिनों में सरकार ने कई बड़े फैसले किये . आइये एक नज़र उन बड़े फैसलों पर जो देश के विकास में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे .
आवास – 2022 में देश की आज़ादी के 75 साल हो जायेंगे . सरकार की कोशिश है कि आज़ादी के 75वें साल में देश के हर नागरिक के पास घर, रसोई गैस और बिजली उपलब्ध हो . सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पानी पहुंचाने के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है .

छोटे कारोबारियों के लिए पेंशन स्कीम – 1.5 करोड़ से कम सालान टर्नओवर वाले करीब 3 करोड़ रिटेलर्स और दुकानदारों को सालाना पेंशन देने के लिए “प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना” की शुरुआत की गई है .
इन्फ्रास्ट्रक्चर – सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आगामी 5 सालों में 100 लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य रखा है . इसमें सड़क, रेलवे, इंडस्ट्रियल कोरिडोर, भारतमाला प्रोजक्ट, सागरमाला प्रोजेक्ट, जल मार्ग विकास के साथ साथ स्मार्ट सिटी भी शामिल हैं.

बैंकिंग – बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार 70 हजार करोड़ रुपये जारी करेगी .इसके अलावा आयकर भरने के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है .
अंतरिक्ष – अंतरिक्ष में अपना दखल बढाने के लिए भारत 2022 में पहली बार इंसान को अंतरिक्ष में भेजेगा . सूर्य को समझने के लिए 2020 में सोलर मिशन ‘आदित्य L1’ को लॉन्च किया जाएगा. 2023 में भारत शुक्र ग्रह पर भी अपना यान भेजेगा .